लॉक डाउन में सैलून वालों ने शुरू की होम सर्विस

कोरोना वॉयरस की वजह से लॉक डाउन में लोग घरों में कैद हैं। उन लोगों के सामने सबसे ज्यादा संकट खड़ा हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 30 April 2020 12:11 AM
share Share

कोरोना वॉयरस की वजह से लॉक डाउन में लोग घरों में कैद हैं। उन लोगों के सामने सबसे ज्यादा संकट खड़ा हुआ है, जो हर रोज कमाकर अपने परिवार का पेट भरते थे। ऐसी ही श्रेणी में आते हैं हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले। रोजी-रोटी का साधन जुटाने के लिए सैलून संचालकों ने होम सर्विस शुरू कर दी है।

25 मार्च से लॉक डाउन लगने के बाद से सैलून बंद पड़े हैं। इतने लंबे अंतराल तक धंधा चौपट होने पर पेट भरने तक का संकट खड़ा हो गया। लॉक डाउन का पार्ट वन खत्म होने के बाद कोई राहत नहीं मिलने पर हेयर कटिंग सैलून चलाने वालों ने अपने ग्राहकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया। मोहल्लों की दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से फोन कर जानकारी लेकर घरों पर शेविंग व बाल काटने के लिए सैलून संचालक पहुंच रहे हैं।

सैलून वाले बताते हैं कि पुलिस दुकान खुलने नहीं दे रही है। ऐसे में परिवार को चलाने के लिए होम सर्विस की सुविधा को मजबूरी में शुरू किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें