निरंकारी भवन में संत सुरेंद्र किया प्रवचन
शाहजहांपुर में संत निरंकारी मण्डल के सत्संग भवन पर संत सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज युग निर्माता सतगुरु सविन्दर हरदेव जी की छत्रछाया में ब्रह्मज्ञान प्रदान करने की सेवाएं चल रहीं हैं। बोले कि हमें...
शाहजहांपुर में संत निरंकारी मण्डल के सत्संग भवन पर संत सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज युग निर्माता सतगुरु सविन्दर हरदेव जी की छत्रछाया में ब्रह्मज्ञान प्रदान करने की सेवाएं चल रहीं हैं। बोले कि हमें सतगुरु के वचनों पर अमल करके मानव कल्याण को महत्व देना है। कहा कि गुरु बाबा बूटा सिंह, बाबा अवतार सिंह, बाबा गुरुवचन सिंह, राजमाता कुलविन्दर कौर, बाबा हरदेव सिंह समेत अन्य सभी की स्मृतियों को हम श्रद्धा सुमन समर्पित करते हैं। अन्य वक्ताओं में मुखी हरिओम श्रीवास्तव, ज्ञान प्रचारक महेष सक्सेना, शिवम, वेदप्रकाश रावत, दिनेश, रमेश चन्द्र, नन्द किशोर, आषीश, अशोक, अवधेश बाजपेई, विशन देवी, राजरानी, सोनी, ममता, रानी मिश्रा आदि ने अपने गीत विचारों से आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन मुन्ना लाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।