बहगुल नदी में नहाने के दौरान साधू की डूबने से मौत
शुक्रवार सुबह, जिला हरदोई के दीपक कुमार उर्फ नारायण दास, जो साधू था, बहगुल नदी में नहाते समय डूब गया। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पहले ही मर चुका था। दीपक पिछले 10 साल से अपने गुरु के...
जिला शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बहगुल नदी में नहाने के दौरान जिला हरदोई के रहने वाले एक साधू की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साधू अपने गुरु के साथ मदनापुर स्थित देवस्थान पर रहता था। बता दें कि जिला हरदोई के थाना पाली क्षेत्र के नयागांव निवासी दीपक कुमार उर्फ नारायण दास की उम्र तकरीबन 21 साल थी। वह साधू हो गया था। दीपक कुमार अपने गुरु प्रेमचंद निवासी कनत्थूखेड़ा थाना सवायजपुर जिला हरदोई के साथ पिछले करीब 10 साल से मदनापुर थाना क्षेत्र सैनाखेड़ा गांव में देवस्थान पर रहकर पूजा अर्चना करता था। शुक्रवार की सुबह छह बजे प्रतिदिन की तरह दीपक कुमार उर्फ नारायण दास बहगुल नदी में नहाने के लिए गया। बाढ़ की वजह से पानी का जलस्तर बढ़ा हुआ था। खेतों तक पानी भरा हुआ था। इसी दौरान साधू दीपक बहगुल नदी में नहाने के दौरान डूब गया। दीपक को डूबता देख ग्रामीण दौड़ पड़े। किसी तरह उसे नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम भेजा। परिजनों ने बताया कि दीपक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी एक बहन है। मां नन्ही देची बेसुध हो गईहै। परिजनों ने बताया कि बाबा प्रेमचंद एवं दीपक उर्फ नारायण दास की मुलाकात मेरठ में हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।