Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRural Sports Competition Concludes in Miranpur Katra with Exciting Events

100 मीटर दौड़ में अंशुल ने मारी बाजी

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में दो दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। विधायक डा. वीर विक्रम सिंह ने इसका उद्घाटन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने प्रतिभा दिखाई। 100 मीटर दौड़ में अंशुल पहले,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on

मीरानपुर कटरा। विकास खंड की दो दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता जूनियर हाईस्कूल मैदान में संपन्न हुई। विधायक डा. वीर विक्रम सिंह ने दीप जलाकर और फीता काटकर खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दौड़, लंबी कूद, खो खो, कबड्डी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई। 100 मीटर दौड़ में अंशुल प्रथम, आशू दूसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में अमन को पहला और आशू को दूसरा स्थान मिला। लंबी कूद में पारस पहले और अमन दूसरे स्थान पर आए। बालीवाल में आदर्श बाल विद्यालय इंटर कालेज की टीम विजेता रही। कबड्डी में बलवंत सिंह इंटर कालेज की टीम चैंपियन रही। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नैन्सी गुप्ता के देखरेख में संपन्न प्रतियोगिताओं के चैंपियंस को शील्ड और प्रमाण पत्र दिए गये। विधायक डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र गुप्ता और प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह ने पढ़ाई के साथ खेलकूद को भी जरूरी बताया। छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी रुचि लेने को प्रेरित किया। खेल प्रशिक्षक ओमकार सक्सेना, संजीव सक्सेना, सत्यपाल, अशोक कुमार आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें