Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRTE Admissions Assistant Education Director Appeals for More Applications in Shahjahanpur

आरटीई में अधिक दाखिला कराएं अभिभावक : एडी बेसिक

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए बरेली के सहायक शिक्षा निदेशक ने अभिभावकों से अधिक आवेदन करने की अपील की है। जिले में 365 आवेदन आए, जिनमें से 341 को मंजूरी मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर, संवाददाता। आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में बच्चों के दाखिले कराने के लिए बरेली के सहायक शिक्षा निदेशक ने अभिभावकों से अपील करते हुए अधिक आवेदन कराने को कहा है। आरटीई के अंतर्गत प्रदेश के कई जनपदों में शाहजहांपुर जिला फिसड्डी हो, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी ने निगरानी करते हुए सख्ती शुरू कर दी है। बरेली के साथ बदायूं, पीलीभीत तथा शाहजहांपुर जिले के गरीब बच्चों के निजी कांवेंट स्कूलों में नि:शुल्क दाखिला कराने के लिए अभिभावकों को किसी भी समस्या का सामना करना न पड़े उसके लिए बरेली के सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी बीएसए से हर रोज जानकारी की जा रही है। अधिक से अधिक बच्चों के दाखिले आरटीई के अंतर्गत दाखिले किए जाएंगे, कहीं भी लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारी के प्रति कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को बताया जा सकता है। गांव से लेकर शहर तक सभी बच्चों को दाखिला मिले उसके लिए 100 से अधिक नए स्कूलों को सूचीबद्ध किया गया है। सूची में जुड़ने के बाद स्कूल बच्चों को एडमिशन देने से मना नहीं कर पाएंगे। जिले में आरटीई अधिक प्रचार प्रसार न होने से पहले चरण यानि दिसंबर महीने में अधिक बच्चों के आवेदन नहीं हो पाए। जिले में कुल 365 आवेदन आए थे, जिन्हें विभाग द्वारा जांच में 24 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया तथा 341 आवेदनों को अप्रूव कर दिया गया। जिसमें मात्र 195 को ही सीट का आवंटन हो पाया है। वहीं 146 आवेदनों के अभिभावक ब्लॉक से लेकर बीएसए कार्यालय के चक्कर लगाकर जानकारी करने में जुटे हैं। बरेली के सहायक शिक्षा निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि आरटीई के अंतर्गत अधिक आवेदन हों उसके लिए सभी जनपदों के साथ समीक्षा करके अधिक प्रचार के साथ आवेदन को बढ़ाने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें