Robbery in Miranpur Katra Thieves Break into House Steal Jewelry and Cash नगर पंचायत के बड़े बाबू के घर से 15 लाख के जेवर, कैश चोरी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRobbery in Miranpur Katra Thieves Break into House Steal Jewelry and Cash

नगर पंचायत के बड़े बाबू के घर से 15 लाख के जेवर, कैश चोरी

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा के स्टेशन रोड स्थित नहर कोठी कालोनी में चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर 15 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। पुलिस और फारेंसिंक टीम ने जांच की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 12 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत के बड़े बाबू के घर से 15 लाख के जेवर, कैश चोरी

मीरानपुर कटरा, संवाददाता।

मीरानपुर कटरा में स्टेशन रोड स्थित नहर कोठी कालोनी में शुक्रवार रात बंद घर के ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। पुलिस और फारेंसिंक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में चिंता है।

स्टेशन रोड स्थित नगर कोठी कालोनी में नगर पंचायत के बड़े बाबू सुरेन्द्र गंगवार के मकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। बड़े बाबू देर शाम सपरिवार रिश्तेदारी में पड़ोसी गांव गये थे। मकान में ताले लगे थे। सुबह मकान स्वामी सपरिवार लौटे तो मकान के ताले टूटे देखकर होश उड़ गये। चोर मकान के साईड गेट में अंदर से लगे ताले को तोड़ कर अंदर घुसे। अंदर के इंट्री गेट और कमरे, अलमारी के ताले तोड़ कर चोरों ने इत्मीनान से तलाशी ली। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी निकाल ली। जेवरात के डिब्बे कमरे में छोड़ दिए। कपड़े, बर्तन या किसी और चीज को चोरों ने हाथ नहीं लगाया। मकान मालिक के मुताबिक 15 लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपए नगद चोरी हुए हैं। चोरों ने पड़ोस में स्थित रिटायर्ड शिक्षक बालक राम के बंद मकान के ताले भी तोड़ दिए। मकान मालिक सपरिवार अपने पैतृक गांव परशुरामपुर में थे। अलबत्ता चोरों के हाथ यहां कुछ नहीं लगा। सुबह बड़े बाबू सपरिवार घर लौटे तो मकान के अंदर का नज़ारा देखकर सबके पैरों तले की जमीन खिसक गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। सुराग तलाशने को फारेंसिंक टीम भी बुलाई गयी। करीब एक घंटा रुककर टीम ने गहनता से जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस आस-पड़ोस के संदिग्धों की छानबीन में लगी है।

===

रात्रि गश्त नदारद

-स्टेशन से महज थोड़ी दूर रात दिन व्यस्त रहने वाली सड़क पर मकान के ताले तोड़ कर हुई चोरी की घटना ने पुलिस गश्त की

कलई खोल कर दी है। नगर में रात्रिकालीन गश्त काफी समय से ठप्प है। पुलिसकर्मी देर शाम के बाद आराम फरमाने के आदी हो चुके हैं। मेन बाजार और चौराहे पर इक्का-दुक्का होमगार्ड को छोड़ कर पुलिस कर्मी रात को सड़कों से नदारद हो जाते हैं। पुलिस कर्मियों की अकर्मण्यता से चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों में बढ़ती वारदातों से चिंता है।

===

वारदात के पीछे मुखबिर की आशंका

-गृहस्वामी का परिवार देरशाम मकान में ताला लगाकर पड़ोसी गांव एक आयोजन में गया था। आशंका है घर में किसी के न होने की सूचना चोरों को मिलने पर वारदात हुई। आस पड़ोस में किसी के मुखबिरी में लिप्त होकर वारदात कराने का शक लोग जता रहे हैं। लोगों का मानना है आस पड़ोस के संदिग्ध लोगों की कुंडली खंगालकर वारदात के सूत्र पुलिस के हाथ आ सकते हैं।

===

लगातार हो रही चोरियां

-चंद दिन पहले हाईवे मुशर्रफ़ खां पुलिया स्थित जनसेवा केंद्र के ताले तोड़ कर चोर लैपटाप और प्रिंटर चोरी कर ले गए थे। जलालाबाद रोड स्थित एक अन्य जनसेवा केंद्र के ताले तोड़ कर भी चोरी की वारदात हो चुकी है। नगर में एक दर्जन से अधिक बाईकें चोरी हो चुकी हैं। अलबत्ता किसी वारदात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। अधिकांश वारदातें पुलिस दर्ज ही नहीं करती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।