महिलाओं और बच्चों पर तमंचा तान कर बदमाशों ने की लूटपाट
खुटार के ढकना गांव में बदमाशों ने दो मकानों में घुसकर लोगों को तमंचा दिखाकर लूटपाट की। बदमाशों ने करीब 50 हजार रुपये की नकदी और जेवरात चुराए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पीड़ितों ने कार्रवाई...
खुटार के ढकना गांव के दो मकानों में बदमाश घुस गए। उन्होंने मकान में रह रहे लोगों पर तमंचा तान कर माल लूट लिया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की है। गांव ढकना में अवधेश वाजपेयी और उनकी पत्नी आरती देवी, साली शिखा और बच्चे घर में रहते है। शुक्रवार रात को सभी लोग घर में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे अवधेश के मकान में पीछे से बदमाश घुस आये और बच्चों के साथ ही आरती देवी, शिखा पर तमंचा तान दिया। इसके बाद बदमाशों ने चाबी लेकर कमरे का ताला खोला और अलमारी की लॉक तोड़कर दस हजार रुपये की नगदी, तीन जोड़ी पायल, दो सोने की अंगूठी आदि जेवरात लूट लिए। इस बीच घर के सदस्यों के शोर मचाने पर पास के कमरे में सो रहे अवधेश वाजपेयी की आंख खुल गई, लेकिन बदमाश इससे पहले ही लूटपाट करके भाग निकले। अवधेश वाजपेयी ने घर के बाहर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने फायर करना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। अवधेश वाजपेयी के पिता प्रदीप वाजपेयी ने बताया कि घटना के बाद वह गांव ढकना पहुंचे, जहां पुलिस भी पहुंच गई थी। घर से जेवरात, नगदी सहित करीब पचास हजार रुपये की लूट हो गई। गांव के कुछ लोगों पर शक लग रहा है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई होगी। उधर, गांव के विवेक पांडेय ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दो बजे बदमाश घर में घुस आये। घर के बक्से से एक हजार रुपये नगद, एक कीपैड मोबाइल फोन ले गए। शनिवार सुबह मामले की जानकारी हो पाई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।