खुटार के सिल्हुआ गांव में मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
खुटार क्षेत्र के गांव सिल्हुआ में अर्चना दीक्षित के घर में चोरी की घटना हुई। उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और बेटा बीमार है। शुक्रवार रात जब वह पुराने मकान पर गईं, चोरों ने ताला तोड़कर 70 हजार नकद,...
-दूसखुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र के गांव सिल्हुआ निवासी अर्चना दीक्षित ने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और उनका बेटा शांतनु कुछ दिनों से बीमार है, जिसका इलाज बरेली से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेटे की बीमारी के चलते बरेली से वापस आने के बाद अपने पुराने मकान जिसमे अन्य परिजनों के पास रात में सोने के लिए चली जाती हैं। वह इस घर में ताला लगा देती हैं। बताया कि शुक्रवार रात में भी अपने पुराने मकान पर चली गईं। सुबह आकर देखा तो चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर बरामदे की ग्रिल को कटर से काटकर कमरे का ताला तोड़ने के बाद अलमारी में राखी 70 हजार की नकदी सहित चांदी के 12 सिक्के, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी, सोने की एक जोड़ी टप्स आदि सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि नकदी सहित करीब 3 लाख से अधिक कीमत की चोरी हुई है। पुलिस ने जांच पड़ताल की है। एसओ संजय कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस भेज कर जांच कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही घटना खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।