राजघाट चौकी से पुत्तूलाल चौराहे से सड़क चौड़ी होगी
Shahjahnpur News - प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में...
प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में खन्ना ने नगर निगम के विकास कार्यों एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा कर। उन्होंने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने एवं छूटे भवनों को कर की परिधि में लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। निकाय की सम्पत्तियों के किराये की वसूली पर भी विशेष जोर दिया जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भवन के सापेक्ष पानी के कनेक्शन कम हैं, जिस पर नाराजगी व्यक्त की। वित्त मंत्री ने सफाई व्यवस्था पर समीक्षा करते हुए कहा कि घरों से कूड़े के उठाने की प्रक्रिया को और मजबूत किया जाये। नगर को साफ-सुथरा स्वच्छ रखने में नगर निगम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जब नगर स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां स्वतः प्रवेश नहीं कर पायेगी। साथ ही नगरवासियों से अपील की कि अपने शहर को स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें। संसदीय कार्य मंत्री ने कूड़ा प्रबन्धन के सम्बन्ध में कई सुझाव दिये और शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। उन्होंने राजघाट पुलिस चैकी से पुत्तूलाल चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। खन्ना ने कहा कि दुर्गा होटल से टॉउनहाल तक दोनों तरफ रेलिंग व लाइट आदि का सौन्दर्यीकरण कराया जाये तथा अजीजगंज लिपिकर कैनाल के आगे एक पैंटूल पुल बनाये जाने के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बालमिकी, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।