जीएफ कॉलेज में दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर्स का विमोचन किया गया।...
शाहजहांपुर, संवाददाता। मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना जीएफ कालेज के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ जीएफ कालेज कमेटी सभागार में किया गया। जागरुकता पोस्टर्स का विमोचन भी हुआ। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने युवाओं को 23 जनवरी यानी एक सप्ताह तक शहर के मुख्य स्थानों पर निरन्तर सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन के बीच जागरूकता के लिए प्रेरित किया। टीएसआई बालकृष्ण यादव व विनय कुमार पांडेय ने कहा कि हम सब को सामूहिक प्रयास से जनपद को दुर्घटनामुक्त बनाना हैं, हम पंच मंत्र का उपयोग करके सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं, जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करने के साथ साथ ड्राइविंग के समय मोबाइल का उपयोग बिल्कुल न करें और नशा करके वाहन न चलाएं, साथ ही ओवरस्पीड में वाहन न चलाएं।
मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि सड़क सुरक्षा आज का सबसे गंभीर विषय है, हम छोटी-छोटी सावधानी बरतकर बड़ी दूर्घटनाओं को टाल सकते हैं। डा. रजा रसूल कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में युवाओं द्वारा गंभीरता के साथ जागृति कार्यक्रम चलाये जाएंगे। विनय सक्सेना डीपीओ नमामि गंगे द्वारा कार्यक्रम के संचालन करने के साथ सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर अमित श्रीवास्तव, शगुन सक्सेना, फरिया, हर्ष पांडेय, भूपेन्द्र सिंह, पंकज मिश्रा, मोहम्मद फिरोज खान, हिमांशु सक्सेना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।