Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRoad Accident Claims Life of 31-Year-Old Vishandrapal Amid Allegations of Assault

एक्सीडेंट के बाद मजदूर की मौत, परिजनों ने मारपीट का लगाया आरोप

Shahjahnpur News - सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव बबक्करपुर के 31 वर्षीय विशंद्रपाल की सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद ठेले वालों ने विशंद्रपाल के साथ मारपीट की, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 3 April 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
एक्सीडेंट के बाद मजदूर की मौत, परिजनों ने मारपीट का लगाया आरोप

सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव बबक्करपुर निवासी 31 साल के विशंद्रपाल की सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक्सीडेंट के बाद ठेले वालों और अन्य लोगों ने विशंद्रपाल के साथ मारपीट की, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। पुलिस ने इसे महज एक सड़क हादसा बताकर शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिससे परिजनों में नाराज हैं। विशंद्रपाल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। 24 मार्च को वह अपने 9 साल के बेटे और भाई हरपाल के साथ मोटरसाइकिल से चराई के मेले गया था। मेले से लौटते वक्त कासिमगंज के पास उसकी बाइक फास्ट फूड के ठेले से टकरा गई, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां विशंद्रपाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली में सात दिनों तक विशंद्रपाल का इलाज चला, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि उसे कहीं और दिखाएं। परिवार वाले उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज ले आए, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान विशंद्रपाल ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद ठेले वाले और वहां मौजूद कुछ और ठेले वालों ने विशंद्रपाल के साथ मारपीट की, जिससे उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि जब वे थाना सेहरामऊ दक्षिणी में तहरीर देने गए तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और इसे सिर्फ एक एक्सीडेंट का मामला बताकर टाल दिया। वहीं विशंद्रपाल की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। पत्नी देवकी वर्मा और उनके तीन बच्चे पिता को खोने के गम में बेसुध हैं। वही सेहरामऊ दक्षिणी थाना प्रभारी ने बताया कि विशंद्रपाल और उसका भाई हरपाल काफी ज्यादा नशे में थे, इसके बाद विशंद्रपाल ने ठेले में टक्कर मार दी और गिर कर घायल हो गए। इस दौरान दरोगा गस्त पर थे तो उन्होंने तुरंत तीनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें