चार दिन की छुट्टियां खत्म, आज शुरू होगी खरीद
शाहजहांपुर में धनतेरस, दीपावली और भाई दूज की छुट्टियों के बाद आज से धान खरीद फिर से शुरू होगी। डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय ने सभी क्रय केंद्रों के प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। जिले में 211...
शाहजहांपुर। धनतेरस, दीपावली व भाईदूज की चार दिन की छुट्टियों के चलते जनपद में धान खरीद सरकारी अवकाश के चलते बंद रही। आज सोमवार को चार दिन बाद फिर से सभी धान क्रय केंद्रो पर किसानों से धान खरीद की जाएगी। इसको लेकर डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय की ओर से सभी क्रय केंद्र प्रभारियों व मंडी सचिवो को दिशा निर्देश दिए हैं। जिससे किसी भी किसान को धान बिक्री के लिए प्राइवेट आढ़तों पर न भटकना पड़े। बता दें कि मौजूदा समय में जिले की मंडियों में 211 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 155 केंद्र सक्रिय है, जबकि 56 केंद्रो की जियो टैगिंग होनी है। जिसके बाद इन पर धान खरीद शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।