राइस मिल का ड्रायर, बाल बाल बचे मिलर और मजदूर

खुटार में एक राइस मिल का ड्रायर गिरने से लाखों का नुकसान हुआ। शुक्रवार रात को स्विच आन करते ही ड्रायर गिर गया, जिससे कई उपकरण और सामग्री क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्य से, ड्रायर के पास काम कर रहे मजदूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 21 Sep 2024 11:49 PM
share Share

खुटार में एक राइस मिल का स्विच आन करते ही धान सुखाने वाला ड्रायर गिर गया गया। ड्रायर पर काम कर रहे मजदूर और राइस मिलर बाल बाल बच गए। ड्रायर गिरने से राइस मिल में लाखों का नुकसान हो गया है। खुटार के बंडा रोड पर अग्रवाल राइस मिल स्थित है। जिसमें ड्रायल से गीले धान सुखाए जाने थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे ड्रायर में 250 कुंतल धान की भराई करके जैसे ही उसे चालू करने के लिए स्विच आन किया गया। ड्रायर अचानक गिर गया, जिससे ड्रायल, भट्ठी, टीन सेड, फार्मिस भट्ठी, भूसी स्टोर सहित मौके पर रखा अन्य सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राइस मिल के प्रबंधक नीरज गर्ग ने बताया कि ड्रायर गिरने से करीब पचास लाख का नुकसान हो गया है। गनीमत रही मौके पर मौजूद राइस मिल में उनके पार्टनर राजविंदर सिंह राजू और काम कर रहे पांच छह मजदूर बाल बाल बच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें