Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsReview Meeting on Integrated AYUSH Hospital Construction and Weekly Yoga Camps

50 शैय्या आयुष अस्पताल को भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द हो पूर्ण: सीडीओ

Shahjahnpur News - सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय के निर्माण की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया। हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 11 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
50 शैय्या आयुष अस्पताल को भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द हो पूर्ण: सीडीओ

हथौड़ा बुजुर्ग में 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय निर्माण को भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द पूर्ण कराएं जाने, ब्लाकों में प्रत्येक सप्ताह योग शिविर आयोजित किए जाने सहित अन्य बिंदुओं पर सीडीओ डा. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक की गई। वर्तमान में किराएं या जर्जर भवनों में संचालित आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथिक चिकित्सालयों के लिए स्थायी भवन निर्माण को भूमि चिन्हांकन एवं अधिग्रहण स्थिति की भी समीक्षा सीडीओ ने की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी ब्लआकों में प्रत्येक सप्ताह ब्लाक दिवस पर योग शिविरों का आयोजन किया जाए। यह शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत अंशकालिक योग प्रशिक्षकों के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। उक्त शिविरों के सफल आयोजन को योग प्रशिक्षक मृदुल कुमार गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सिराज अहमद अंसारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. सबीना नाज़ अंसारी,आयुष चिकित्सक व योग प्रशिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें