अनुपस्थित शाखा प्रबंधकों से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण: डीएम
शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि 28 नवंबर तक स्वयं सहायता समूहों के लिए लंबित...
शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने बैठक में बैंकर्स एवं एडीओआईएसबी तथा बीएमएम को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल को लंबित पत्रावलियों को 28 नवंबर तक सीसीएल स्वीकृत कराकर डिसबर्समेंट कराना सुनिश्चित हो। उन्होंने जिन बैंक शाखाओं में सीसीएल स्वीकृत के लिए ज्यादा पत्रावलियां लंबित है एवं स्वीकृति गति धीमी है। ऐसे बैंक शाखों में खंड विकास अधिकारी स्वयं जाकर सीसीएल स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें।डीएम ने बैंकवार समीक्षा करते हुए शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि सीसीएल स्वीकृत के साथ-साथ डिसबर्समेंट भी करें। अनुपस्थित शाखा प्रबंधकों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, एलडीएम सौरभ भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।