विवादित भूमि की पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम
Shahjahnpur News - खुटार नगर पंचायत के अटल चौक गोला बाईपास रोड पर स्थित भूमि पर कब्जे को लेकर एसडीएम पुवाया के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने जांच की। विवादित भूमि गाटा संख्या 257 पर 2018 में डीएम द्वारा 22 अवैध...

खुटार। खुटार नगर पंचायत के अटल चौक गोला बाईपास रोड के किनारे स्थित नगर पंचायत की नवीन परती भूमि पर कब्जे को लेकर एसडीएम पुवाया के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम गुरुवार शाम के समय खुटार नगर पंचायत अटल चौक गोला बाईपास रोड पर स्थित भूमि की जांच कर टीम ने हो रहे कब्जे की पैमाइश कर लौट गई। नायब तहसीलदार जगमोहन जोशी, खुटार कानूनगो नीरज त्रिवेदी, रामपुर कला हल्का कानूनगो अवधेश बाजपेई व खुटार हल्का लेखपाल इंद्रजीत यादव टीम में मौजूद रहे। बताते चलें कि नगर पंचायत की भूमि गाटा संख्या 257 पर काफी समय से विवाद चल रहा है। जिस पर सन 2018 में तत्कालीन रहे डीएम ने तत्कालीन नगर पंचायत ईओ सहित 22 अवैध कबजेदारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। जोकि मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। इस भूमि पर कब्जा होने को लेकर राजस्व टीम ने जांच कर पैमाइश की। कानूनगो ने बताया कि पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर वह एसडीएम पुवायां को सौंपेंगे उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।