Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRevenue Issues Reviewed in Shahjahanpur Meeting DM Sets 15-Day Deadline

लंबित मामलों में शिकायतकर्ता को लिखित में जवाब दिया जाए: डीएम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लंबित राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण 15 दिनों में करने का निर्देश दिया। राजस्व निरीक्षक और लेखपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
लंबित मामलों में शिकायतकर्ता को लिखित में जवाब दिया जाए: डीएम

शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद व कलान के लंबित राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक जलालाबाद सभागार में की गई। डीएम ने आय, जाति, निवास, हैसियत वारसान प्रमाण पत्र, अंश निर्धारण, कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना, अविवादित वरासत सहित आदि शिकायतों के लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने ने कहा कि सभी लंबित मामलों का निस्तारण 15 दिवस में कराया जाए। राजस्व निरीक्षक, लेखपाल गांवों में जाकर प्रकरणों की जांच कर कार्रवाई करना करें। लंबित मामलों में शिकायतकर्ता को लिखित में जवाब दिया जाए। कोई भी समय अवधि से अधिक प्रकरण लंबित न रहे। अंश निर्धारण प्रकरणों में डीएम ने निर्देश दिए कि सहमति प्रमाण पत्र प्राप्त कर आगे के कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। तहसीलदार तालाबों के पट्टो के लिए जल्द ही तिथि निर्धारित आवंटन करें। जिन समस्या का समाधान हो गया है उन शिकायतकर्ताओं से फोन से बात की जाए। प्राथमिकता से कार्य करके लोगों की समस्याओं का समाधान करें।बैठक में एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, एसडीएम जलालाबाद दुर्गेश कुमार यादव, एसडीएम कलान, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें