Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRevamp of Jalalabad Bus Station Begins Upgrades Underway

जलालाबाद रोडवेज बस अड्डे के कायाकल्प की कवायद शुरू

Shahjahnpur News - जलालाबाद के गांधी नगर स्थित रोडवेज बस अड्डे के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी और रोडवेज अधिकारियों ने बस अड्डे का निरीक्षण किया। यह राज्य सरकार की नवीनीकरण योजना का हिस्सा है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 5 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on

जलालाबाद। जलालाबाद के मोहल्ला गांधी नगर स्थित रोडवेज बस अड्डे के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी और रोडवेज अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बस अड्डे का निरीक्षण कर चिन्हांकन किया। यह कदम राज्य सरकार की बस अड्डों और रोडवेज बसों के नवीनीकरण योजना के तहत उठाया गया है।जनवरी से अप्रैल तक चलने वाली इस योजना के अंतर्गत, बस अड्डे पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, और बसों की सीटों और शीशों को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता लालचंद भूपेश ने बताया कि असुविधाओं से जूझ रहे बस अड्डों और बसों का संपूर्ण नवीनीकरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें