Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरResidents of Nigohi Demand Action Against Fraudulent Bank Account Openings

फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये खातों से निकालने का आरोप

निगोही के मोहल्ला पाल बस्ती के निवासियों ने डीएम को धोखाधड़ी के खिलाफ प्रार्थना पत्र भेजा। उन्होंने बताया कि डाकखाना एजेन्ट ने स्थानीय लोगों को बहलाकर उनके नाम पर खाते खुलवाए और लाखों रुपये निकाल लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 19 Sep 2024 11:57 PM
share Share

निगोही के मोहल्ला पाल बस्ती के रहने वालों ने डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर धोखाधड़ी व छलपूर्वक खाता खुलवाकर रुपये निकालने वालों पर कार्रवाई की जाने की मांग की। मोनिका, पायल, नेहा, उषा, अंजली, कौशल्या, मोहित, रजनीश, रेशमा, मधु, रंगोली, लक्ष्मी, गोल्डी, राधा, कोमल, गौरव ने बताया कि डाकखाना एजेन्ट ने धोखाधड़ी कर घर पर आकर मोहल्ले के ही लोगों को बहला फुसलाकर डाकखाने में खाते खुलवाए। उन खातों को मोबाइल द्वारा संचालन कर लाखों रुपये खातों से निकाल लिए। जब डाक खाना जाकर रुपयों को निकालने के सम्बंध में जानकारी लेने गये तो कर्मचारियों ने गाली गलौज करके भगा दिया। निगोही थाना पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, परन्तु थाने में सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि दोषियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह सामूहिक आत्महत्या करने के लिए विवश होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें