Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरResidents Face Long Waits for Aadhaar Card as Only One Center in Nigohi Operates

आधार कार्ड अपडेट कराने को केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग

निगोही में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। केवल बैंक ऑफ बड़ौदा के एक केंद्र पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को महीनों इंतजार करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 5 Sep 2024 03:53 PM
share Share

निगोही। आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग रोजाना बैक में लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं, लेकिन कोई न कोई कमी बताकर घर भेज दिया जाता है। परेशान लोगों ने अधिकारियों से आधार कार्ड केन्द्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। विकासखंड निगोही में लगभग 132 गांव हैं। सरकार की तमाम योजनाओं में आधार कार्ड जरूरी है। आधार कार्ड बनवाने के लिए रोजाना बड़ी संख्या लोग निगोही आते हैं। यहां सिर्फ बैंक आफ बड़ौदा केन्द्र पर आधार कार्ड बनाए जाते हैं। इस वजह से इस केन्द्र पर ग्रामीणों की भीड़ जमा रहती है। आलम यह कि आधार कार्ड के लिए ग्रामीणों को एक-एक माह चक्कर लगाना पड़ रहा है। लोग सुबह को केन्द्र पर आ जाते हैं, लेकिन शाम को कभी साइट और कभी भीड़ की बात कर लोगों को टरका दिया जाता है। लोगों को आधार कार्ड के लिए परेशानी न हो, इसके लिए बैंक में केन्द्र बनाए गए थे। इस वक्त सिर्फ बैंक आफ बड़ौदा में लोगों के आधार कार्ड बनाए जाते हैं। बाकी बैंक के केन्द्र बंद हो जाने से बैंक आफ बड़ौदा में हर समय भीड़ जमा रहती है, इसलिए लोगों को आधार कार्ड मिलने में एक माह तक का समय लग जाता है। लोगों का कहना है कि केन्द्र बढ़ें तो राहत मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें