273 गोवशों को रेस्क्यू कर गौ संरक्षण केंद्र में संरक्षित कराया
शाहजहांपुर में सीडीओ डा. अपराजिता सिंह के नेतृत्व में लावरिश गौवंशों के संरक्षण के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान में 273 गौवंशों को रेस्क्यू कर के धन्यौरा, शाहबाजनगर में गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित...
शाहजहांपुर। सीडीओ डा.अपराजिता सिंह के निर्देशन में बीडीओ ददरौल प्रहलाद कुमार एव सहायक विकास अधिकारी अरविन्द कुमार शर्मा के नेतृत्व में लावरिश गौवंश पशुओं के संरक्षण को अभियान चलाया गया। अभियान बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर चला। सुविचारित योजना के तहत नगर पंचायत कांट व नगर पालिका तिलहर से कैटल कैचर मंगाए गये थे। अभियान में सफाई कार्मियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से स्टेट बैंक कपसेड़ा, वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज बंथरा, नगरिया मोड, ढकिया परवेजपुर आदि स्थानों से 273 गौवशों को रेस्क्यू किया गया। जिनको धन्यौरा, शाहबाजनगर वृहद गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित कराया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।