Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरRenovation of Memorial for Param Vir Chakra Winner Jadu Nath Singh in Khajuri

अमर नायक स्मारक के जीर्णोंद्धार का ब्रिगेडियर एसएच संधू ने किया निरीक्षण

भारत-पाक युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद जदुनाथ सिंह की याद में खजुरी गांव में 1992 में बनाए गए स्मारक का जीर्णोद्धार किया गया। राजपूत रेजीमेंट के अधिकारियों ने निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 23 Nov 2024 11:40 PM
share Share

कलान। भारत-पाक युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता नायक शहीद जदुनाथ सिंह (मरणोपरांत) की याद में उनके पैतृक गांव खजुरी में 1992 में बनाई गई स्मारक के जीर्णोद्धार का शनिवार को राजपूत रेजीमेंट फर्रुखाबाद फतेहगढ़ सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एसएच संधू व लेफ्टिनेंट कर्नल अजय प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहीद आश्रित परिवार से मुलाकात की। कहा कि शहीद नायक जदुनाथ सिंह की वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। यह स्मारक उनकी याद में बनाया गया है और हमारा उद्देश्य है कि यह स्मारक देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें। शहीद स्मारक पर लिखे गए शहीदों के नाम को नए सिरे से ग्रेनाइट पत्थर पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, साथ ही यहां पर हरियाली, लाइटिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर सूबेदार मेजर कप्तान सिंह, सूबेदार सुरेंद्र सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष हरनारायण गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामगोपाल वर्मा, सत्यवीर सिंह,रामसेवक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें