सम्भागीय नाट्य समारोह का आगाज आज से
Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित नाट्य महोत्सव 24 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन गोरखपुर के रूपान्तर नाट्य मंच द्वारा 'गिरमिट सैयाही' का मंचन होगा। इस महोत्सव में अन्य नाटकों का भी प्रदर्शन...

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा ज़िला प्रशासन व मंथन आर्ट्स सोसायटी के सहयोग से सम्भागीय नाट्य समारोह के अन्तर्गत आज मंगलवार से 24 जनवरी तक गांधी भवन में शाम 7:45 बजे से नाटकों का मंचन किया जाएगा। जिसमें आज प्रथम दिवस पर रूपान्तर नाटय मंच गोरखपुर द्वारा नाटक गिरमिट सैयाही का मंचन आज मंगलवार को शाम 7.45 बजे से गांधी भवन सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वमंत्री कृष्णाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर करेंगी। 22 जनवरी आखिरी बसंत, 23 जनवरी दशरथ मांझी व 24 जनवरी को टेरिस्ट की प्रेमिका नाटक मंचन होगा। संयोजक शिवा ने बताया कि नाट्य महोत्सव से सम्बन्धित तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महोत्सव सफल बनाने के लिए सोनू सक्सेना, यश देव शर्मा, शंकर लाल, अनमोल, अंकित अवस्थी, मोहित कनौजिया, मोहित बाजपेयी आदि मेहनत से कार्य कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।