कलान में रावण दहन के साथ मेला का समापन
कलान में आयोजित श्रीराम लीला मेला का समापन रविवार को रावण वध के साथ हुआ। भगवान राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की। रावण के पुतले के दहन के साथ माहौल में जय श्रीराम के जयघोष गूंज उठे। मेले...
कलान। कलान में आयोजित श्रीराम लीला मेला का रविवार को रावण वध के साथ समापन हो गया।आदर्श रामलीला कमेटी के संयोजन से मेला मैदान पर भगवान राम के स्वरूप ने सांकेतिक युद्ध में अट्टहास करते रावण को पलभर में धराशायी कर दिया। लंकेश के प्राणांत के बाद भगवान राम ने बंधु-बांधवों सहित लंकेश के पुतले का दहन किया।रामलीला में असत्य के मार्ग का अनुसरण करने वाले लंकापति रावण का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने वध कर लंका पर विजयश्री प्राप्त की।
दशकों की मौजूदगी में देर तक चले रावण दहन के कार्यक्रम में दर्शकों ने आतिशबाजी का आनंद उठाया। रावण के पुतले के दहन के साथ ही सारा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष के साथ गुंजायमान रहा।
मेला में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम द्वारा युद्ध मे लंका पति रावण के वध पर अधर्म पर जीत के संदेश से प्रेरणा ली।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद रही।महिला दीर्घा में महिला पुलिस की मुस्तैदी की वजह से मनचलों पर पावंदी रही।इस दौरान अध्यक्ष विवेक चमन गुप्ता, पिंटू दादा, राहुल राजा, अरविंद तोमर, रघुवीर श्रीवास्तव, जयवीर सिंह, अंंकित सिंह तोमर आदि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।