Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरRamganga River Erosion Control Efforts Intensify in Mohanpur

बंबू कैरेट लगाने का काम तेज, कटान से मिलेगी राहत

परौर के मोहनपुर में रामगंगा नदी के कटान को रोकने के लिए बाढ़ खंड ने बांस के बंबू कैरेटों का काम शुरू किया है। इस काम में रेत भरे बोरी के कट्टे लगाये जा रहे हैं। विभाग हर साल करोड़ों रुपए खर्च करता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 22 Sep 2024 11:02 PM
share Share

परौर के मोहनपुर स्तिथ बह रही रामगंगा नदी की कटान से बाढ़ खंड ने कटान रोंकने के लिये अपनी ताकत झोंक दी है। सिंचाई विभाग हर बर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर रामगंगा के कटान से बचाने के लिए जुगत में लगा रहता है। रविवार को परौर के मजरा मोहनपुर में बांस के बंबू कैरेटों का काम शुरू कर दिया। कैरेटो में रेत भरे बोरी के कट्टे फ़ंसाये जा रहे हैं। जिससे कटान कर रही रामगंगा की धार का रुख बदले और कटान रूक सके। इस मौके पर एसडीएम चित्रा निर्बाल, नायब तहसीलदार शशांक प्रताप, लेखपाल उग्रसेन, राकेश कांत, अभिलाख आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें