रामगंगा का कटान जोरों पर , किसान गमगीन
रामगंगा का जल स्तर कम होते ही कटान शुरू हो गया है। कई गांवों में हरी भरी फसलें नदी में समाती जा रही है। जिससे किसानों का कलेजा मुंह को आ रहा है। कटान से ग्रामीणों में मायूसी छायी हुई...
रामगंगा का जल स्तर कम होते ही कटान शुरू हो गया है। कई गांवों में हरी भरी फसलें नदी में समाती जा रही है। जिससे किसानों का कलेजा मुंह को आ रहा है। कटान से ग्रामीणों में मायूसी छायी हुई हैं।
मिर्जापुर में गंगा व रामगंगा का जलस्तर फिलहाल कम हुआ है। जिसके चलते रामगंगा कटान करने लगी है। सोहड़ गांव में हरी-भरी लहलहाती फसलें रामगंगा में समाने लगी हैं। किसानों के बेशकीमती उपजाऊ खेत नदी में समाने से किसानों के दर्द का कोई छोर नहीं रह गया है। तटवर्ती गांवों में उदासी का माहौल है। सोहड़, गहवरा, कीलापुर, पहरूआ, मौजमपुर,अतरी, कुनिया समेत दर्जनों गांवों में कटान के चलते दहशत हैं।
सोहड़ निवासी रामलड़ैते, पातीराम, हरद्वारी,जयपाल, फकीरे, रामकिशन, रामनिवास की तिली, उर्द, बाजरा व धान की लहलहाती फसल नदी में समा चुकी हैं। तटवर्ती गांवों के लोग कटान थमने के लिए रोजाना रामगंगा की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।