कटरा में मनाया गया रक्षाबंधन, बहनों ने बांधी राखी
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में रक्षाबंधन का पर्व परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों को राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों को रक्षा का वचन और उपहार दिए। घर घर में...
मीरानपुर कटरा। भाई बहन का स्नेह पर्व रक्षाबंधन परंपरागत रूप से हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों को उनकी रक्षा का वचन और उपहार दिए। घर घर में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। नन्हे-मुन्ने बहन भाइयों ने बड़ों के सानिध्य में राखी बांधी और बंधवाई। दूर दराज स्थानों से बहनें राखी बांधने भाइयों के घर पहुंची। बसों, डग्गामार वाहनों में भीड़ रही। रोडवेज परिसर में पूरे दिन गहमागहमी रही। मेन चौराहा और हाईवे किनारे भाइयों को राखी बांधने घरों से निकली सजी धजी बहनों की भीड़ दिखी। मिठाई और फलों के ठेलों खोमचों पर जमकर बिक्री हुई। त्योहार पर भीड़ भाड़ के चलते पुलिस सतर्क रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।