Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRailway Revenue Boost Murdabad DM Inspects Welding Plant for Loading and Unloading

मंडल रेल प्रबंधक ने बनने वाली साइडिंग का निरीक्षण किया

Shahjahnpur News - मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने रोजा में रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। वेल्डिंग प्लांट में रेलवे अपनी साइडिंग बनाएगी, जिससे सामानों को लोडिंग और अनलोडिंग किया जाएगा। रेलवे की इस पहल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह शुक्रवार को रोजा पहुंचे। स्टेशन से वह अधिकारियों के साथ रेल ट्राली से स्टेशन से वेल्डिंग प्लांट पहुंचे। इस बीच स्टेशन से लेकर प्लांट तक बिछी रेल का लाइन का निरीक्षण भी कर लिया। वहां पहुंच कर रेल की सारी जमीन को देखा। रेल लाइनों पर हो रहे कामों देख रेल लाइन को पूरी तरह से फिट करने के दिशा निर्देश देकर चले गए। अधिकारियों की माने तो अब यहां पर रेलवे अपनी साइडिंग बनाएगी। यहां से सामानों को लोडिंग और अनलोडिंग कराई जाएगी। कभी कभी रैक प्वाइंट की साइडिंग खाली नहीं होती है। रेलवे की इस जगह का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा था। ऐसे में यहां से रेलवे लोडिंग और अनलोडिंग कराकर रेल राजस्व बढ़ाने की कवायद में है। माना जा रहा है जल्द ही इस लाइन पर फिर से रेल के डिब्बे चलने लगेंगे। प्लांट में भी साफ सफाई सहित वाहनों के आवागमन के रास्तों को सही करने का काम जोरो से चल रहा है। राजकुमार सिंह सभी से ज्वाइंट नोट बनाने को कहा है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें