Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRailway Employees Protest in Shahjahanpur for Job Security and Better Working Conditions

एनआरएमयू ने मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने रेलवे के खाली पदों को भरने, निजीकरण पर रोक लगाने और अन्य मांगों के लिए गेट मीटिंग का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
एनआरएमयू ने मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर, संवाददाता। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनआरएमयू शाहजहांपुर शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन प्रांगण में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। कर्मचारी शाखा सचिव शिवकुमार सक्सेना व शाखा अध्यक्ष रामौतार शर्मा के नेतृत्व में पार्सल कार्यालय पर एकत्र हुए एवं जुलूस के रूप में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि रेलवे के खाली पदों को भरा जाना, निजीकरण निगमीकरण आउटसोर्सिंग पर रोक लगाना, सभी रेलकर्मियों के लिए आठ घंटे ड्यूटी निर्धारण करना, कैडर रिस्टेचरिंग लागू करना, यूपीएस में सुधार करना एवं रेलवे कालोनियों की जो दुर्दशा है, उसमें सुधार के लिए अलग से बजट जारी कर नए आवासों का निर्माण कराना जैसे मुद्दों पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। शाखा सचिव शिवकुमार सक्सेना ने सभी रेलकर्मियों का आभार प्रकट करते संगठन के संघर्ष में हमेशा जुड़ने का आह्वान किया। मुख्य रूप से रामौतार शर्मा, बृजपाल, योगेंद्र, गुलफाम, संतोष, सरोज कुमार, कपिल, आनंद यादव, चंदा, आनंद वर्मा, अनूप कुमार, फैयाज, सोमनाथ, अनिल कुमार, महेश, सुनील पाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें