नीदरलैंड की राबो बैंक के साथ मिलकर डीसीबी करेगा ई-मार्केंटिंग
Shahjahnpur News - नीदरलैंड की राबो बैंक और नाबार्ड ने शाहजहांपुर में एक बैठक आयोजित की। इसमें 115 में से 25 समितियों के लिए ई-मार्केट बनाने का निर्णय लिया गया। किसानों को घर बैठे कृषि संबंधित वस्तुएं खरीदने और बेचने का...
शाहजहांपुर, संवाददाता। नीदरलैंड की राबो बैंक, नाबार्ड एवं जिला सहकारी बैंक शाहजहांपुर की एक संयुक्त बैठक जिला सहकारी बैंक के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने कहा कि राबो बैंक के साथ मिलकर हम अपनी 115 में से 25 समितियां पर ई मार्केट बनाएंगे, जिसमें पैक्स के द्वारा सभी किसान घर बैठे कृषि संबंधित वस्तुओं जैसे पेस्टीसाइड, कृषि यंत्र, जिंक उर्वरक आदि का क्रय विक्रय कर सकेंगे। राबो बैंक के डिजिटल स्टेशन जनपद के किसानों को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेंगे। नीदरलैंड के राबो बैंक तथा नाबार्ड भारत सरकार द्वारा शाहजहांपुर जनपद को ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चयन किया गया है। इसके लिए जनपद के कृषक और सहकारिता विभाग नाबार्ड तथा रावो बैंक का अभिनन्दन करते हैं।
राबो बैंक के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट मैनेजर अंकुर सेठ ने कहा कि हमारा बैंक नाबार्ड, यूपीसीबी तथा डीसीबी शाहजहांपुर के साथ परस्पर अनुबंध कर साधन सहकारी समितियों को एक प्लेटफार्म पर लाकर डिजिटल सिस्टम के माध्यम से किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार लोन, खरीद बिक्री, बुवाई कटाई, जुताई आदि सभी कार्यों में सहयोग करेगी।
राबो बैंक के अतिरिक्त प्रोजेक्ट मैनेजर वार्टवान क्राननवर्ग ने बताया कि 125 वर्ष पूर्व दुनिया का प्रतिष्ठित बैंक राबो भी एक पैक्स के रूप में शुरू हुआ था तथा 613 बिलियन यूरो का बैंक हो चुका है। इसी तरह कोई भी पैक्स भविष्य में करोड़ों अरबों का व्यापार कर सकती है। राबो बैंक के आईटी एक्सपर्ट सेडर मिनीमा ने बताया कि नाबार्ड व डीसीबी शाहजहांपुर के माध्यम से एग्रोटेक कंपनी उन्नति तथा बी पैक्स को एक प्लेटफार्म पर लाकर किसानों को अत्यधिक सुविधा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर एआर कोऑपरेटिव अखिलेश प्रताप सिंह, नाबार्ड के जिला प्रबंधक चिरंजीव सिंह, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सौरभ द्विवेदी, एडीसीओ आनंद श्रीवास्तव, चंद्रिका प्रसाद, दिनेश कुमार, हरिकेश परमार, जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक राजेश कुशवाहा, प्रशांत श्रीवास्तव ओमबीर पूर्णिमा सिंपल यादव सौरभ मिश्रा राजीव वर्मा दीपक सर दीप शर्मा अतीक्षा सक्सेना आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।