Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsQuality Inspection of Mid Day Meal in Schools by District Coordinator

स्कूलों के निरीक्षण में कई शिक्षक मिले गैरहाजिर

Shahjahnpur News - जैतीपुर में जिला समन्वयक ने कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पाई गई, लेकिन कुछ स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम रही। डीसी ने सुधार के निर्देश दिए। प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 5 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों के निरीक्षण में कई शिक्षक मिले गैरहाजिर

जैतीपुर। क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में जिला समन्वयक एमडीएम द्वारा औचक निरीक्षण कर माध्यमिक भोजन की गुणवत्ता को परखा गया। जांच के दौरान भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई। डीसी एमडीएम ने प्राथमिक विद्यालय जिगनिया, जैतीपुर, गौहावर, सुरजूपुर, नदैया रामपुर, रसेवन, नवादा मोड़, महमूदापुर आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। स्कूल में मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पाई गई। कई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम मिली जिसे बढ़ाने के लिए डीसी ने सुधार करने को कहा गया। ग्रामीणों ने बताया कि, प्राथमिक विद्यालय जिगनिया में जांच के दौरान शिक्षामित्र मौके पर मौजूद मिली। वहीं शिक्षक देर से पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में हड़कंप मचा रहा। शिक्षक एक दूसरे को फोन कर जानकारी लेते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें