राशन उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण मिले राशन: डीएसओ
हर महीने जरुरतमंदों को मिलने वाला नि:शुल्क राशन अब गुणवत्ता और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करेगा। डीएसओ चमन शर्मा ने कोटेदारों और सप्लाई इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। खाद्यान्न की जांच की...
हर माह जरुरतमंदों को मिलने वाला नि:शुल्क राशन उन तक गुणवत्तापूर्ण व साफ सुथरा पहुंचे, इसके लिए डीएसओ चमन शर्मा ने कोटेदारों, सप्लाई इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं। डीएसओ ने साफ कह दिया कि गोदामों से वही राशन का उठान किया जाए, जोकि साफ सुथरा हो। राशन वितरण में लापरवाही न बरती जाए। इसको लेकर शासन- प्रशासन स्तर से मानीटरिंग की जा रही है। जिन कोटेदारों के पास गंदा, मिट्टी वाला राशन पहुंच गया है, वह लोग सप्लाई इंस्पेक्टर की मदद से उसको गोदाम पर वापस कराकर सही राशन प्राप्त करे। सप्लाई इंस्पेक्टर स्वयं वितरण होने वाले खाद्यान्न की जांच करे और उसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराए। बता दें कि अभी हाल में ही डीएम द्वारा सरकारी राशन में मिट्टी मिले होने की शिकायत के बाद छह कार्मिकों को निलम्बित कर दिया गया। जिसकी जांच को लखनऊ टीम द्वारा एफसीआई गोदाम का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर जांच की जा रही है। इसको अब जिलापूर्ति कार्यालय भी अलर्ट हो रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।