करंट लगने से जनसेवा केंद्र संचालक की मौत
नहा कर आये जनसेवा केंद्र संचालक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि जनसेवा केंद्र संचालक का शरीर गीला था, बाथरुम से निकलते ही वह बोर्ड में तार लगाने लगा, तभी उसे करंट लगा और मौत हो...
नहा कर आये जनसेवा केंद्र संचालक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि जनसेवा केंद्र संचालक का शरीर गीला था, बाथरुम से निकलते ही वह बोर्ड में तार लगाने लगा, तभी उसे करंट लगा और मौत हो गई। शाहजहांपुर जिले के खुटार कस्बे के पूर्वी गढ़ी मोहल्ले में बबलू मिश्रा अपनी पत्नी अनीता, बेटे प्रशांत, पुत्रवधू पूजा, पौत्र और बेटी के साथ रहते हैं। बबलू खेतीपाती करते हैं। बेटा प्रशांत मिश्र घर के बाहर दुकान में जनसेवा केंद्र संचालित करता था।
शुक्रवार सुबह प्रशांत बाथरूम से नहा कर निकला, उसका शरीर गीला ही था तभी वह बिजली के बोर्ड में तार लगाने लगा। इस दौरान उसे करंट लग गया। वह तार से चिपक गया और जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह से तार को अलग किया। प्रशांत को डाक्टर के यहां ले जाया गया, लेकिन डाक्टर ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। प्रशांत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोग भी काफी दुखी हैं। प्रशांत की उम्र 21 साल थी। करीब सवा साल पहले ही प्रशांत का विवाह पीलीभीत जिले की पूरनपुर तहसील के गांव जल्लूपुर की पूजा से हुई थी। प्रशांत के दो माह का बेटा भी है। प्रशांत अपने माता और पिता का इकलौता बेटा था। प्रशांत की एक छोटी बहन भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।