Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरProtest Against Police Interference in UP By-Elections by Azad Adhikar Sena

आजाद अधिकार सेना ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भेजा

आजाद अधिकार सेना ने डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के दौरान पुलिस ने एक संप्रदाय विशेष के लोगों को वोट देने से रोका। उन्होंने चुनाव आयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 23 Nov 2024 11:40 PM
share Share

शाहजहांपुर। आजाद अधिकार सेना इकाई ने जोनल अध्यक्ष शैलेष कुमार, जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे डीएम कार्यालय पर उपस्थित होकर विगत दिनों हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के दौरान प्रदेश पुलिस द्वारा जबरदस्ती एक संप्रदाय विशेष के लोगों को वोट देने से रोके जाने के मामले में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर चुनाव आयोग के नाम प्रत्यावेदन दिया। प्रत्यावेदन में कहा गया कि सत्ताधारी पार्टी के दबाव में उन्हें राजनीतिक लाभ देने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वोट देने से रोका गया, क्योंकि सत्ताधारी पार्टी का यह मानना है कि उन्हें यह वोट नहीं मिलेंगे। चुनाव आयोग ने इनमें कुछ मामलों में कार्यवाही की है, किंतु अभी भी तमाम मामलों में कार्रवाई नहीं हुई है। आजाद अधिकार सेना ने चुनाव आयोग से इन मामलों का संज्ञान लेते हुए, दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अवनीश कुमार, धर्मेंद्र मोहन मधुकर, विक्रम प्रताप सिंह, ब्रजेश वर्मा, वीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें