प्रोन्नत होकर राजस्व निरीक्षक बने लेखपालों को दी बधाई
Shahjahnpur News - तिलहर में लेखपालों को राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिलने पर तहसीलदार जय प्रकाश यादव ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। लेखपाल संघ ने सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें प्रोन्नत हुए लेखपालों को बधाई दी गई।...
तिलहर। लेखपालों को राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर तहसीलदार जय प्रकाश यादव ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। लेखपाल संघ के अध्यक्ष अंकुर चौधरी व मंत्री अरविन्द कुमार के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें लेखपाल से राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए चंद्रिका प्रसाद, सुबोध कुमार वर्मा, अनुराग त्रिवेदी, जीवन चंद्र, दिलीप कुमार मिश्रा, अजीत प्रताप सिंह, महेशपाल सिंह को तहसीलदार जय प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार जगतमोहन जोशी, मनु माथुर, नीलू कटियार, पूनम आदि ने बधाई दी। तहसीलदार ने बताया कि इन सभी को तीन माह के प्रशिक्षण के लिए जाना होगा। इस दौरान शिवाजी यादव, तरुण प्रताप, अनिल कुमार, सौम्या दुबे, स्वास्तिका गुप्ता, नीलम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।