Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरPrivate Bus Accident in Punjab 11 Injured Passengers Rescued

खुटार-गोला रोड पर पलटी प्राइवेट बस, चालक सहित 11 घायल

पंजाब से नेपाल जा रही यात्रियों भरी प्राइवेट बस शुक्रवार सुबह खुटार-गोला रोड पर पलट गई। हादसे में चालक सहित 11 यात्री घायल हुए और 29 यात्री बच गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 13 Sep 2024 06:41 PM
share Share

पंजाब से नेपाल जा रही यात्रियों भरी प्राइवेट बस खुटार-गोला रोड पर शुक्रवार सुबह करीब छह बजे सड़क किनारे पलट गई। बस पलटने के दौरान चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब चालक सहित 11 यात्री घायल हो गए और 29 यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद आसपड़ोस में मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने बस में सवार घायलों को बाहर निकाला, साथ ही एंबुलेंस से घायलों को गोला सीएचसी में ले जाया गया। जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उधर, चालक की सूचना पर दूसरी बस को भेजा गया। जहां से यात्रियों को नेपाल छोड़ दिया गया है। वृहस्पतिवार को प्रांत पंजाब के लुधियाना से लुधियाना ट्रैवल्स की एक बस करीब 40 यात्रियों को लेकर बढ़नी नेपाल बॉर्डर जाने को निकली थी। बस में महिलाएं, बच्चे और पुरुष थे। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे खुटार के सीमावर्ती जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा मैलानी क्षेत्र में गोला रोड जंगल में बस पहुंची, जहां सामने आ रहा एक ट्रक और आंधी से अचानक पेड़ गिर गया। बस चालक नेपाल निवासी इंदर ने बस को ट्रक से बचाने का प्रयास किया, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार नेपाली यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस पलटने की सूचना मैलानी पुलिस चौकी होने पर घटनास्थल पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह लोगों की मदद से बाहर निकाला। हादसे के बाद काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस की सूचना पर पहुंची 108 सेवा एंबुलेंस से चालक इंद्र कुमार के साथ ही करीब आठ-दस घायलों को गोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य यात्री बच गए। घायलों का उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके बाद बस के स्वामी इस घटना की सूचना दी गई। दूसरी बस भेजकर यात्रियों को बढ़नी बार्डर नेपाल भिजवा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें