तिलहर में शहर इमाम ने जुलूस में डीजे बजाने पर लगाई रोक
तिलहर में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों के लिए बैठक हुई। शहर इमाम और काजी ने जुलूस में डीजे के उपयोग और अदब का एहतराम करने की सलाह दी। जुलूस 16 सितंबर को सुबह...
तिलहर। पैगम्बर इस्लाम मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों के सिलसिले में सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन फूल मियां की अध्यक्षता में बैठक हुई। शहर इमाम हाजी मो.स्वालेह उर्फ शददन मियां ने कहा कि जुलूस में डीजे का इस्तेमाल नहीं करें। शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम ने कहा जुलूसे मोहम्मदी में अदब का एहतराम करें और दरुद व सलाम पढ़ते रहें। जुलूस 16 सितंबर को सुबह 8 बजे पारंपरिक तरीके से मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित मदरसा शमशिया फैजान हातिम बड़ी मस्जिद के पीछे से शुरू होगा। इस दौरान हाफिज गुलाम अहमद रजा, हाफिज उबैद रजा, हाफिज अकील, हाफिज जाहिद, हाफिज फहीम, हाफिज साजिद, हाफिज नसीम, हाफिज सोहेल, अमजदी, सैय्यद इफ्तिखार अली, रईस कुरैशी, शरीफ कुरैशी, सैय्यद शारिक अली, सैय्यद मुशाल अली आदि मौजूद रहे। अंत में सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।