Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरPreparations for Juloos-e-Mohammadi on Prophet Muhammad s Birthday in Tilhar

तिलहर में शहर इमाम ने जुलूस में डीजे बजाने पर लगाई रोक

तिलहर में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों के लिए बैठक हुई। शहर इमाम और काजी ने जुलूस में डीजे के उपयोग और अदब का एहतराम करने की सलाह दी। जुलूस 16 सितंबर को सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 14 Sep 2024 04:33 PM
share Share

तिलहर। पैगम्बर इस्लाम मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों के सिलसिले में सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन फूल मियां की अध्यक्षता में बैठक हुई। शहर इमाम हाजी मो.स्वालेह उर्फ शददन मियां ने कहा कि जुलूस में डीजे का इस्तेमाल नहीं करें। शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम ने कहा जुलूसे मोहम्मदी में अदब का एहतराम करें और दरुद व सलाम पढ़ते रहें। जुलूस 16 सितंबर को सुबह 8 बजे पारंपरिक तरीके से मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित मदरसा शमशिया फैजान हातिम बड़ी मस्जिद के पीछे से शुरू होगा। इस दौरान हाफिज गुलाम अहमद रजा, हाफिज उबैद रजा, हाफिज अकील, हाफिज जाहिद, हाफिज फहीम, हाफिज साजिद, हाफिज नसीम, हाफिज सोहेल, अमजदी, सैय्यद इफ्तिखार अली, रईस कुरैशी, शरीफ कुरैशी, सैय्यद शारिक अली, सैय्यद मुशाल अली आदि मौजूद रहे। अंत में सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें