Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPreparations Complete for 190th Annual Urs Sharif of Hazrat Syed Shah Shamsuddin Miyan in Tilhar
सैयद शाह शमसुद्दीन मियां का उर्स आज से
Shahjahnpur News - तिलहर में हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के 190वें सालाना उर्स शरीफ की सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने सभी राजकारों के साथ मीटिंग करके जिम्मेदारियों का बंटवारा...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 11 Jan 2025 12:42 AM
तिलहर। तिलहर के सुप्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के 190वें सालाना उर्स शरीफ की सभी तैयारी मुकम्मल हो गई हैं। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने उर्स शरीफ सकुशल सम्पन्न कराने को सभी राजकारों साथ मीटिंग कर उनको जिम्मेदारी दी। उर्स शरीफ का आगाज़ 11 जनवरी को परचम कुशाई से होगा। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने बताया कि 12 जनवरी को प्रातः कुरानख्वानी, रात्रि 8 बजे से अजीमुश्शान मुशायरा होगा, 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे कुल शरीफ की महफिल होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।