Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPradhan 39 s 50 and BDC 39 s more than 60 pamphlets rejected

प्रधान के 50 और बीडीसी के 60 से अधिक पर्चे खारिज

Shahjahnpur News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद मंगलवार को जांच प्रक्रिया भी पूरी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 21 April 2021 03:07 AM
share Share
Follow Us on

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद मंगलवार को जांच प्रक्रिया भी पूरी हो गई। इस दौरान प्रधान बीडीसी और जिला पंचायत के नामांकन दाखिल करने वालों ने खूब राजनीति की। एक दूसरे के खिलाफ तमाम आपत्तियां जताते हुए आवेदन किए और मांग की कि उनके विपक्षी का पर्चा खारिज कर जाए। हालांकि आपत्तियों की जांच की गई, कुछ ही आपत्तियां सही पाई गई, जिन पर नामांकन निरस्त किए गए हैं, अधिकतर वह नामांकन निरस्त किए गए हैं, जो डबल सेट में दाखिल किए गए थे। निरस्त्रीकरण कार्रवाई के दौरान आरसी मिशन, मदनापुर आदि स्थानों पर वाद विवाद भी हुए, लेकिन स्थिति आसामान्य नहीं होने दी गई। मंगलवार को बंडा ब्लॉक में प्रधान पद के 5 और बीडीसी पद के 6 नामांकन रद्द कर दिए गए। इसी तरह खुटार में प्रधान पद के 2 बीडीसी पद के चार नामांकन निरस्त किए गए। पुवायां में प्रधान पद के लिए एक और बीडीसी के लिए दाखिल दो नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया। सिंधौली ब्लाक में प्रधान पद के पांच नामांकन तमाम कमियों की वजह से निरस्त किए गए। इसी तरह निगोही ब्लॉक में प्रधान पद के 6, बीडीसी पद के 12 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए। कांट ब्लाक में प्रधान पद के दो और बीडीसी पध के छह नामांकन निरस्त किए गए। ददरौल ब्लॉक में प्रधान पद के दो, बीडीसी पद के दो नामांकन निरस्त हुए। भावलखेड़ा ब्लॉक में प्रधान पद के 14 और बीडीसी पद के 11 नामांकन निरस्त कर दिए गए। कलान ब्लाक में प्रधान पद के 3 बीडीसी पद के 7 नामांकन रद्द कर दिए गए। इसी तरह जलालाबाद में प्रधान पद के 3 और बीडीसी पद के चार नामांकन निरस्त कर दिए गए। मिर्जापुर ब्लाक में प्रधान पद के दो नामांकन अवैध पाए गए।

आरसी मिशन। भावलखेड़ा के निर्वाचन अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि आवेदन पत्रों की जांच पूरी हो गई है। बताया कि ज्यादातर नामांकन पत्र वही खारिज किए गए हैं जो डबल सेट में जमा किए गए, इसके अतिरिक्त कुछ आवेदन पत्रों में प्रस्तावक को लेकर भी निरस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाई गई है। प्रधान पद के लिए कुल 823 आवेदन पत्र जमा किए गए थे, जिसमें से 809 आवेदन पत्र वैध पाए गए। 14 आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया है। इनमें डबल सेट में किए गए आवेदन भी शामिल हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 538 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 527 आवेदन सही हैं और 11 निरस्त किए गए हैं, इनमें भी डबल सेट में किए गए आवेदन शामिल हैं। इस दौरान यहां पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नरवीर फौजी का क्षेत्र पंचायत का पर्चा निरस्त एसडीएम और खंड विकास अधिकारी के साथ बहस करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला।--------------

कांट में आठ नामांकन निरस्त

कांट। नामांकन जांच प्रक्रिया पूरी होने पर कुल आठ नामांकन निरस्त किये गए। प्रधान पद के लिए किए गए कुल 560 नामांकनों में 2 नामांकन खारिज हुए। वहीं सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए कुल 291 नामांकनों में 6 निरस्त किये गए। सदस्य ग्राम पंचायत सदस्यों की जांच प्रक्रिया पूर्ण न होने पर उनके निरस्तीकरण की सूचना प्राप्त नहीं हुई। यह जानकारी प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने दी।

मिर्जापुर में दो नामांकन निरस्त

मिर्जापुर। मिर्जापुर ब्लाक में मंगलवार को प्रधान पद के 2 नामांकन अवैध पाए गए। अब कुल 550 वैध नामांकन हैं। बीडीओ रामशंकर ने जानकारी दी है।

पुवायां में दो नामांकन पत्र खारिज

पुवायां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन कराए गए दो सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए है।

20 अप्रैल को गांव कनपारा के पंकज व अगौना बुजुर्ग के प्रस्तावित सदस्य पद के प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया है। विकास खंड अधिकारी ऋषि कांत अहिरवार ने बताया कि दो प्रस्तावित सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र उनकी आयु व प्रमाण पत्रों में खामियां मिलने के चलते खारिज किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें