भीषण गर्मी में पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में त्राहिमाम
Shahjahnpur News - जिले में करोड़ों के बजट और सरकारी योजनाओं के बावजूद बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीण इलाकों में केवल 6-7 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है। हाल ही में हुई...

करोड़ों के बजट, तमाम सरकारी योजनाएं, बिजनेस प्लान या फिर अन्य कोई कार्य बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए किए गए हों, लेकिन जिले की बिजली व्यवस्था जस की तस है। जिससे अब लोगों में बिजली निगम के प्रति कड़ी नाराजगी है। गर्मियों में रोस्टर के हिसाब से बिजली मिलने के लिए कई तरह के प्लान भी तैयार किए गए, लेकिन सब कुछ कागजों में चलता रहा। जिले की सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण इलाकों में है। जहां 24 में मात्र छह सात घंटे बिजली सप्लाई मिल पा रही है। जिले के बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र से करीब 105 गांव को दी जाने वाली बिजली सप्लाई तमाम फाल्ट के चलते बंद रहती है। जिससे क्षेत्र के करीब 14 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मुसीबत एक दिन नहीं बल्कि साल के सभी महीनों में रहती है। ऐसा ही बीते दिनों हो रहा है। शनिवार शाम अचानक ट्रालियों में समस्या हो गई, जिसके चलते तीन घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। देर शाम के बाद करीब दस बजे बिजली सप्लाई शुरू हो ही पाई, वैसे ही ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गया। जिसके चलते फिर से बिजली सप्लाई बंद रही। शनिवार देर रात तक बिजली सप्लाई बंद रहने से नाराज उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों को फोन करना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक एक करके बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। इसी तरह कांट के अभायन फीडर की लाइन ब्रेकडाउन होने से कई घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। जिसके चलते हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं जिले के जैतीपुर, खुदागंज, जलालाबाद, कलान में भी कई घंटे बिजली सप्लाई बंद रहने से लोगों में नाराजगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।