कलान-उसावां की 33केवी का बिजली तार टूटा
कलान और उसावां में 33 केवी बिजली लाइन के तार टूटने से बिजली सप्लाई बाधित, कर्मचारियों को तार जोड़ने में घंटों लगे।
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 7 Aug 2024 01:11 AM
Share
कलान। कलान और उसावां की 33 केवी बिजली लाइन के तार टूट गया है। कई घंटे इलाके की बिजली सप्लाई बाधित रही। तीन दिन के अंतराल में दूसरी बार तार टूटने की घटना है। तार टूटने से घंटों सप्लाई बाधित हो जाती है। मंगलवार सुबह कलान उसावां 33केवी लाइन का तार काली देवी मंदिर के कुछ पीछे भारत पेट्राेल पंप के पास अचानक तार टूट गया। सप्लाई ठप हो गई। तार जोड़ने में कर्मचारियों को आठ घंटे लग गए। दोपहर बाद तार जुड़ सका। रविवार को तार जोड़ने में पूरा दिन लग गया।बिजली ठप रहने से घरों के इंवर्टर डाउन हो गए। टंकियों में पानी खत्म हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।