तिलहर में बिजली रोस्टिंग एवं लोकल फाल्ट से लोग परेशान
तिलहर में बिजली कटौती की समस्या ने उपभोक्ताओं को बेहाल कर दिया है। 4 घंटे की दैनिक कटौती और जर्जर बिजली लाइनों के कारण स्थानीय फाल्ट हो रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें 24 घंटे में केवल 15-16...
तिलहर में बिजली रोस्टिंग एवं लोकल फाल्ट होने के कारण बिजली कटौती से भीषण गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं का हाल बेहाल है। कई बिजली उपभोक्ताओं ने पावर हाउस पहुंचकर नाराजगी जताई। बीते कुछ दिनों से बिजली विभाग के द्वारा बिजली रोस्टिंग के नाम पर पूरे दिन में 4 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। बचे हुए समय में जर्जर बिजली लाइनों के होने के कारण लोकल फाल्ट होते हैं और कई घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहती है। बिजली उपभोक्ता सत्यम गुप्ता, अनुज सिंह, अदीब खां, गौतम गुप्ता आदि ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों से बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे में केवल 15 से 16 घंटे ही बिजली सप्लाई मिल पा रही है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बिजली उपभोक्ताओं का जीना दूभर बना हुआ है। मंगलवार की दोपहर 2 बजे रोस्टिंग के बाद 4 बजे बिजली सप्लाई लगी तो इसके बाद लगातार हाईवे, स्टेशन रोड तथा सिंह कॉलोनी में बिजली तार टूट गए जिस कारण बिजली सप्लाई 7 बजे तक ठप हो गई। कई उपभोक्ता बिजली कटौती से नाराज होकर पावर हाउस पहुंचे और उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कड़ी नाराजगी जताई। उपभोक्ताओं का आरोपी की रोस्टिंग के समय में कोई भी बिजली फाल्ट ठीक नहीं किया जाता है जैसे ही बिजली सप्लाई लगती है वैसे ही फाल्ट को ठीक करने के लिए लाईनमैनों के द्वारा शटडाउन ले लिया जाता है। फिलहाल कुछ दिनों से नगर की बिजली सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई है जिस कारण बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।