Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरPower Department Conducts Mega Camp in Bahadurganj to Recover Over 2 Lakh in Outstanding Electricity Bills

दो लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया वसूला

तिलहर में बिजली विभाग ने बहादुरगंज मोहल्ले में बिजली बिल बकाया महा कैम्प लगाया। 85 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जिनमें से 53 ने 204000 रुपये का बकाया जमा किया। 10 बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 21 Nov 2024 10:42 PM
share Share

तिलहर। बिजली विभाग के द्वारा बहादुरगंज मोहल्ले में बिजली बिल बकाया महा कैम्प लगाया गया। बिजली उपभोक्ताओं द्वारा दो लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया वसूल किया गया। गुरुवार को एक्सईएन मनोज कुमार के निर्देशन में एसडीओ सौरभ शाक्य के द्वारा महा कैम्प का आयोजन किया गया। एसडीओ सौरभ शाक्य ने बताया कि बिजली बिल बकाया होने के कारण 85 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। इसके बाद इनमें से 53 बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा 204000 रुपए बिजली बिल बकाया जमा किया गया। उन्होंने बताया कि दस बड़े बकाएदारों के खिलाफ 138 बी के तहत कार्रवाई की गई। इसी के साथ जिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल तथा बिजली मीटर से संबंधित समस्याएं थीं उनको अधिकारियों ने दूर कराया।

एसडीओ ने बताया कि 24 नवंबर दिन रविवार को दूसरा बिजली बिल बकाया महाकैम्प मोहल्ला उम्मरपुर में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया हो वह असुविधा से बचने के लिए बिजली बिल को जमा कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें