Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Struggle to Solve 22 Lakh Theft in Tilhar Village

पांच दिन बाद भी चोरी की घटना का नहीं हुआ खुलासा

Shahjahnpur News - तिलहर के बंथरा गांव में भानु प्रताप सिंह के घर से 22 लाख रुपये और गहनों की चोरी हो गई। पुलिस की चार टीमें मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला है। भानु...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 12 Dec 2024 11:28 PM
share Share
Follow Us on

तिलहर। ग्रामीण के घर 22 लाख रुपये और गहनों की हुई चोरी के मामले में पुलिस अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। बंथरा गांव के भानु प्रताप सिंह के घर में चोरों ने घुसकर नकदी एवं जेवरात सहित कुल 22 लाख रुपये की चोरी कर ली थी। इस मामले में कोतवाल राकेश कुमार सहित पुलिस की 4 टीमें लगी हुई हैं, लेकिन पांच दिन बाद भी पुलिस चोरों का कोई भी सुराग नहीं लगा सकी है। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वह आईजी से मिलेंगे। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें