टेंट के सामान में छिपे गत्तों में मिले बड़ी संख्या में पटाखे
Shahjahnpur News - खुदागंज थाना पुलिस ने टैंट गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए। पुलिस अब गोदाम मालिक आशुतोष गुप्ता की तलाश कर रही है। एसपी राजेश एस के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान...
खुदागंज थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने टैंट के गोदाम में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किया। अब पुलिस की टीम गोदाम मालिक की तलाश में जुट गई है। एसपी राजेश एस के निर्देश पर जनपद में अवैध कारोबार व अवैध कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चल रहा है। इसी क्रम में खुदागंज थाना पुलिस टीम को सफलता मिली। खुदागंज प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर ने गोपनीय रूप से सूचना दी। कहा कि आशुतोष गुप्ता निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर थाना खुदागंज की कस्बे में टैंट की दुकान व गोदाम है। गोदाम में ज्वलनशील वस्तु एवं पदार्थ रखे हैं। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ मौके पर गए। देखा कि आशुतोष गुप्ता की टैंट की दुकान पर मौजूद नहीं था। उसका गोदाम बंद था। इसके बाद पुलिस ने उपजिलाधिकारी तिलहर, सीओ तिलहर की उपस्थित में दुकान व गोदाम का शटर उठाया। गोदाम में टैंट के सामान के बीच गत्तों के कुछ कार्टून छिपे हुए थे। अवैध विस्फोटक पदार्थ पटाखों के 40 गत्ते के कार्टून बरामद हुए। पुलिस ने कार्टून को कब्जे में लिया। आशुतोष की तलाश में टीम गठित की गई। एसपी राजेश एस व एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने खुदागंज थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, दरोगा राजेंद्र सिंह, विनीत कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, नंदकिशोर, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, सावन मलिक, अजय कुमार की हौसला अफजाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।