लखनऊ से चोरी की बाइक के साथ चोर को दबोचा
Shahjahnpur News - खुटार में पुलिस ने रविवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान लखनऊ से चोरी की गई बाइक बरामद की और दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक लेकर चोर आ रहे हैं।...
खुटार। पुलिस टीम ने रविवार सुबह को वाहन चेकिंग के दौरान लखनऊ से चोरी की गई बाइक को पूरनपुर रोड से बरामद कर लिया। साथ ही दो चोरों को भी दबोच जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि खुटार-पूरनपुर मार्ग पर ओवरब्रिज के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी कि पूरनपुर की ओर से चोरी की गई बाइक लेकर चोर आ रहे हैं। पुलिस ने पूरनपुर की ओर से आ रहे एक बाइक पर बैठे दो लोगों को रोक लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और मामला बाइक चोरी का सामने आया। पुलिस ने जनपद लखीमपुर खीरी के थाना फरधान के गांव करनपुर निवाह निवासी आरोपी वीरेंद्र कुमार और परसेरा बुजुर्ग निवासी रमेश कुमार को पकड़ जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद की गई बाइक लखनऊ के थाना इटौंजा के विकेटी (बख्शी का तालाब) निवासी मुनेश्वर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।