पुलिस ने मारा छापा, 50 अपराधी दबोचे
धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस की छापामारी चल रही है। जिले की पुलिस ने अभियान के 50 अपराधियों को...
धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस की छापामारी चल रही है। जिले की पुलिस ने अभियान के 50 अपराधियों को दबोचा। रिपोर्ट दर्ज की और जेल भेज दिया। छापामारी के दौरान कुछ अपराधी घर पर मिले। कुछ रिश्तेदारियों में थे। कुछ चेकिंग के दौरान पकड़े गए। कुछ पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए, जिनको पुलिस ने दौड़कर दबोचा।
जिले की पुलिस ने 32 अभियोग पंजीकृत कर 35 अवैध शराब कारोबारियों को दबोचा। 20 पव्वे अवैध देशी शराब, 381 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पांच भटटी नष्ट की। एसपी एस आनंद, एसपी सिटी संजय कुमार, एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने टीम की हौसला अफजाई की। सदर बाजार पुलिस ने छोटा पैना के अनिकेत, हददफ मोहल्ले के शरीफ, ताजूखेल के सतीश, शाहबाजनगर गांव के विमलेश से 48 लीटर शराब बरामद की। आरसी मिशन के गढ़ी गाड़ीपुरा के हरि से पांच लीटर, रोजा के सत्यपाल से दस लीटर, मदनापुर पुलिस ने राखी, सरला, मिथुन, सोनू, छविनाथ से 58 लीटर, जैतीपुर पुलिस शिवकुमार, दीपू, मुकेश से 30 लीटर, गढ़िया रंगीन पुलिस ने दो लोगों से 20 देशी शराब के पौव्वे बरामद किए। पुवायां पुलिस ने पांच लोगों से 70 लीटर, खुटार पुलिस ने नौ लोगों से 90 लीटर, बंडा, खुदागंज, अल्हागंज, सिंधौली, कोतवाली पुलिस ने एक-एक अभियुक्त से दस-दस लीटर शराब बरामद की।
===========
13 जुआरियों को दबोचा
= पुलिस ने छापामारी कर 13 जुआरियों को दबोचा। उनका चालान किया। बंडा पुलिस ने हरिप्रसाद, धनपाल, सोनपाल निवासी आलमपुर को दबोचा। जलालाबाद पुलिस ने सचिन मिश्रा, मुन्ना निवासी मगटोरा को दबोचा। थाना सदर बाजार पुलिस ने मदनलाल निवासी रामनगर, ग्रीस निवासी फैक्ट्री स्टेट, सचिन, पवन, रज्जन निवासी चिनौर, इकबाल, रहमान व शीबू निवासी शहबाजनगर को दबोचा।
===========
दो लोगों से अवैध असलाह बरामद
= मदनापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिथुन को पकड़ा। तलाशी में उसके पास चाकू बरामद हुआ। जैतीपुर थाना पुलिस ने शहबाद गांव निवासी कल्याण को चेकिंग के दौरान दबोचा। कल्याण के पास से एक चाकू बरामद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।