Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Misconduct Allegations Complaint Against Madanapur Sub-Inspector

दरोगा ने शिकायतकर्ता का ही कर दिया चालान, एसपी से की गई शिकायत

Shahjahnpur News - मदनापुर में गोपाष्टमी के दिन, गौ रक्षक दल ने गौशाला में अव्यवस्थाओं की शिकायत की। जब शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत की, तो प्रशिक्षु दरोगा ने समझौता करने का दबाव बनाया। मना करने पर शिकायतकर्ता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 20 Dec 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

मदनापुर। गोपाष्टमी के दिन राष्ट्रीय गौ रक्षक दल की टीम ने क्षेत्र के गांव बंधा में बने गौशाला में गौ पूजन के बाद गौशाला में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिली थी। जिला संगठन सचिव गणेश बाबू गौतम ने आईजीआरएस पर शिकायत की। जिसकी जांच थाना मदनापुर के प्रशिक्षु दरोगा कर रहे थे। जांच में समझौता का दबाव बनाया गया। मना करने पर दरोगा ने शिकायतकर्ता का ही शांति भंग में चालान कर दिया। शिकायतकर्ता जब गुरुवार को थाना मदनापुर पहुंचा तो दरोगा ने शिकायतकर्ता से कहा कि हमारे मन की बात है। मैं किसी का भी चालान कर सकता हूं। आरोप है कि शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार किया। झूठे मुकदमे मे जेल भेजने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें