दरोगा ने शिकायतकर्ता का ही कर दिया चालान, एसपी से की गई शिकायत
Shahjahnpur News - मदनापुर में गोपाष्टमी के दिन, गौ रक्षक दल ने गौशाला में अव्यवस्थाओं की शिकायत की। जब शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत की, तो प्रशिक्षु दरोगा ने समझौता करने का दबाव बनाया। मना करने पर शिकायतकर्ता का...
मदनापुर। गोपाष्टमी के दिन राष्ट्रीय गौ रक्षक दल की टीम ने क्षेत्र के गांव बंधा में बने गौशाला में गौ पूजन के बाद गौशाला में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिली थी। जिला संगठन सचिव गणेश बाबू गौतम ने आईजीआरएस पर शिकायत की। जिसकी जांच थाना मदनापुर के प्रशिक्षु दरोगा कर रहे थे। जांच में समझौता का दबाव बनाया गया। मना करने पर दरोगा ने शिकायतकर्ता का ही शांति भंग में चालान कर दिया। शिकायतकर्ता जब गुरुवार को थाना मदनापुर पहुंचा तो दरोगा ने शिकायतकर्ता से कहा कि हमारे मन की बात है। मैं किसी का भी चालान कर सकता हूं। आरोप है कि शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार किया। झूठे मुकदमे मे जेल भेजने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।