पुलिस ने खुली दुकानों की बनाई वीडियो, तब गिरे शटर
मेन बाजार में दो युवा व्यापारी भाई कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेजा गया। अब उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई...
मेन बाजार में दो युवा व्यापारी भाई कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेजा गया। अब उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाएगी। वहीं, प्रभारी निरीक्षक एचएस बालियान ने बाजार पहुंच सख्त तेवर दिखाए। खुली दुकानों की वीडियो बनाकर मुकदमे दर्ज करने को कहा। तब व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिराना शुरू किए।
बता दें कि संक्रमित लोगों ने तबियत खराब होने पर तीन दिन पहले बरेली की निजी लैब से जांच कराई थी। नगर पंचायत कर्मियों ने बुधवार को मेन बाजार में संक्रमित व्यापारियों की दुकान का 250 मीटर एरिया सील कर दिया। व्यापारियों के घर की गली भी सील कर दी। नगर पंचायत ईओ अवनीश गंगवार ने बताया कि सील इलाके को सेनेटाइज कराया जाएगा। इससे पहले मोहल्ला कायस्धान में एक दंपत्ति समेत तीन कोरोना संक्रमित मिले थे। मोहल्ला बंगशान में तीन महिलाएं और एक पुरूष संक्रमित मिला था। कस्बे में अब तक संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है। दूसरी ओर पुलिस की सख्ती के बाद लोगों ने अपनी दुकानों को बंद किया। व्यापारियों की बहस की वजह से काफी देर बाजार सील नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।