Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Investigate Violent Robbery in Pilibhit Couple Assaulted and Jewelry Stolen

लूट की जगह छिनैती की धारा में दर्ज की रिपोर्ट

Shahjahnpur News - पुलिस ने पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र में एक दंपति के साथ हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। सुजेन्द्र कुमार और उनकी पत्नी विनीता को बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने लोहे की राड से पीटकर विनीता के गले से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
लूट की जगह छिनैती की धारा में दर्ज की रिपोर्ट

बंडा। सरे राह हुई लूट के मामले में पुलिस ने लूट की जगह छिनेती में रिपोर्ट दर्ज की। वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि शनिवार दोपहर बाद जिला पीलीभीत के थाना घुंघचाई के गांव फत्तेपुर निवासी सुजेन्द्र कुमार अपनी पत्नी विनीता के साथ अपनी रिश्तेदारी थाना निगोही के गांव चककुकलिया को जा रही थी, शारदा नहर की पटरी पर गहलिया पुल के पास तीन अज्ञात लोग बाइक से आए और उन्होंने उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी और पति पत्नी दोनों को लोहे की राड से पीटा। विनीता के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र व दोनों कानों से सोने के झाले लेकर भाग गए थे। पुलिस ने सुजेन्द्र की पत्नी विनीता देवी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ चल रही है। अति शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें